उरई (जालौन)। किसी वाहन की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक भाग निकला।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला उमरार केरा निवासी रामप्रसाद (55) पेशे से पेंटर थे। मंगलवार को ग्राम बोहदपुरा निवासी अधिवक्ता भगवानदास श्रीवास्तव के यहां होने वाले भजन कीर्तन में शामिल होने गए थे। बुधवार को सुबह तकरीबन 7 बजे साइकिल से उरई आ रहे थे। जालौन रोड स्थित आईटीआई के पास विपरीत दिशा से आ रहे किसी वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल गए।
उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने घायल रामप्रसाद को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने मृतक के पुत्र खेमचंद्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।