उरई (जालौन)। दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित ने कोतवाली में पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कृष्णानगर निवासी स्वर्गीय खुर्शीद की बेटी समुश तस्लीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह चौहड्डा इटावा निवासी जुबेर के साथ दो साल पहले हुआ था। विवाह के बाद से ही पति जुबेर, ससुर हनीफ, सास श्रीमती शायरा, देवर जाहिद, ननद गुड्डी आदि कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। बीती 19 मई को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।