उरई (जालौन)। शहर के एक लेखपाल व अधिवक्ता के बीच बहस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पहले लेखपाल ने अधिवक्ता के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब वकील ने लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने मंगलवार को न्यायालय के सामने जाम लगाकर पुलिस पर दबाव बनाया था। इस पर बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
शहर के नयारामनगर निवासी अधिवक्ता रामजी शाडिल्य ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लेखपाल हरिमोहन निरंजन निवासी ग्राम पड़वा ने अपने चार अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बीती 12 मई की शाम तकरीबन 7 बजे घर में घुसकर मारपीट की तथा घर में रखा एक बैग ले गए। पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि बीती 12 मई को अधिवक्ता व लेखपाल के बीच तहसील में खतौनी को लेकर कोई विवाद हुआ था। इसके बाद लेखपाल ने अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।