उरई (जालौन)। हमीरपुर से झांसी जा रही महिला यात्री की मंगलवार को रोडवेज बस में अटैची चोरी हो गई थी। भुक्तभोगी महिला ने बुधवार को बस कंडक्टर के खिलाफ कोतवाली उरई से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
हमीरपुर के किंग रोड निवासी अब्दुल सलीम की पत्नी मेहनाज कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब वह हमीरपुर रोडवेज बस स्टैंड से बस में बैठ कर झांसी अपने मायके जा रही थी। पति उसे बस में बैठा गए थे। मेहनाज ने अपनी अटैची सीट के नीचे रख ली लेकिन बस कंडक्टर खेमराज ने उसकी अटैची जबरन पीछे रखवा दी। इसके बाद अटैची नहीं मिली। पुलिस ने आरोपी बस कंडक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो