कोंच(जालौन)। प्रदेश में रोक के बाबजूद बालू खनन अवैध रूप से जारी है। बुधवार को राउंड पर निकले एसडीएम मोहम्मद गफ्फार ने गांधी नगर में बालू से लदे दो ट्रैक्टर पकड़ लिए।
कोंच के मुहल्ला गांधी नगर में अबैध रूप से खनन कर बालू ला रहे दो ट्रैक्टर एसडीएम ने पकड़ लिए। दोनों ट्रैक्टरों को कब्जे में लेेने की मंशा से उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। इसी बीच एक ट्रैक्टर बालू सड़क पर गिरा कर भाग गया। जबकि दूसरा ट्रैक्टर को कोबरा पुलिस के जवान कोतवाली खीांच ले गए।