ईटों/उरई (जालौन)। गोहन थाना क्षेत्र के मदनेपुर गांव में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग से बालक समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हर्ष फायरिंग करने वाले असलहों समेत भाग गए।
बुधवार रात गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम मदनेपुर निवासी सुनील कुमार का तिलक था। तमाम रिश्तेदार और परिजन तिलक समारोह में खुशी मना रहे थे। तभी सुनील के मित्रों ने ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग शुरु कर दी। इसकी चपेट में आकर जालौन कोतवाली का पहाड़पुरा निवासी देशराज (12) पुत्र मायाराम और मदनेपुर निवासी सहबरन की पुत्री वर्षा (7) घायल हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गोहन धर्मेंद्र सिंह ने मामले की प्राथमिक जांच शुरु कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।