उरई (जालौन)। पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया ने बुधवार को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी।
नगर पालिका परिषद उरई के लिए एसडीएम उरई को निर्वाचन अधिकारी तथा सोमनाथ चौरसिया खंड विकास अधिकारी डकोर को सहायक निर्वाचक अधिकारी बनाया गया है। कोंच नगर पालिका परिषद के लिए उपजिलाधिकारी कोंच को निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक अभियंता नलकूप को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका कालपी के लिए निर्वाचन अधिकारी एसडीएम कालपी तथा सहायक अभियंता जल निगम एलएल आदित्य को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका परिषद जालौन के उपजिलाधिकारी को निर्वाचन अधिकारी तथा रामसजीवन भूमि संरक्षण अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर पंचायत कोटरा में पंकज वर्मा अधिशाषी अभियंता नलकूप प्रथम को निर्वाचन अधिकारी एवं अखिलेश कुमार सहायक अभियंता को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। नगर पंचायत नदीगांव में सुनहरी लाल सहायक अभियंता बेतवानहर प्रखंड एक को निर्वाचन अधिकारी तथा एके पांडे सहायक अभियंता नलकूप को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। नगर पंचायत कदौरा में बीके मिश्रा प्रभागीय वनाधिकारी निर्वाचन अधिकारी तथा टीएन दुबे सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर पंचायत माधौगढ़ में उपजिलाधिकारी को निर्वाचन अधिकारी तथा डा.महेंद्र सिंह पशु चिकित्साधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत रामपुरा में भगवत सहाय रावत अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड तीन को निर्वाचन अधिकारी तथा कमलेश गुप्ता शिक्षाधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत ऊमरी में बदरे आलम उपकृषि निदेशक को निर्वाचन अधिकारी तथा डा.धनीराम को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा छह आरक्षित निर्वाचन अधिकारी भी रहेंगे। जिलाधिकारी श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि चुनाव शंाति पूर्वक व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हों।