उरई (जालौन)। प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद से बसपा के ब्लाक प्रमुखों की जान सांसत में है। बुधवार को कदौरा ब्लाक के कुल 77 क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) में 60 ने ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रेमा देवी प्रजापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन जिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया को सौंपा।
साठ बीडीसी सदस्यों ने जिलाधिकारी से कहा कि ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रकट करने के अभिप्राय से लिखित नोटिस दे रहे हैं इसलिए इस अविश्वास प्रस्ताव का परीक्षण शीघ्र करा लिया जाए। ज्ञापन देने वालों का नेतृत्व सपा के जिलाध्यक्ष हाजी सोहराब खां कर रहे थे।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वाले बीडीसी सदस्यों में कांती, नीतू, उमादेवी, विशुन बाबा, दीनदयाल, मूलचंद्र, अनीता, रामसिंह, बड़ी बहू, मोहनी, गिरजा, उदयभान, रामश्री, विजय रानी, अनीता देवी, रहमत दीन, हाकिम, सुख सागर, देवीशंकर, सुनीता, चांद अली आदि हैं। जानकारों का कहना है कि सत्ता बदलने के बाद इतना तो तय है गैर सपाई ब्लाक प्रमुखों पर एक एक करके अविश्वास प्रस्ताव की गाज गिरना तय है। इसी कड़ी में कदौरा व कुठौंद के ब्लाक प्रमुखों की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है।