उरई (जालौैैन)। जिले के प्रमुख विद्यालयोें में आयोजित वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम में अपनी कक्षा में प्रथम मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सुरभि पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्यामप्रकाश यादव ने देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। उप प्रबंधिका श्रीमती अनीता राठौर ने परीक्षाफल किया। कक्षा शिशु के आशीष कुशवाहा प्रथम सत्यपाल द्वितीय व गरिमा पाल ने तृतीय रहे। कक्षा प्रथम में वर्षा यादव, सानिया व श्रेया कक्षा दो में सत्यम सविता, सत्यम राठौर व मयंक गुप्ता कक्षा तीन सोम्या सिंह, राजकमारी व निशा दीक्षित, कक्षा चार में अंकित शिवम व लकी गौतम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। खंड शिक्षा अधिकारी श्यामप्रकाश यादव ने सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर आशुतोष, कन्हैयालाल, संदीप, आशुतोष, राधा, कस्तूरी शर्मा, लक्ष्मीनारायण, रमाकांत, ओमप्रकाश, अनीता यादव आदि उपस्थित रहे। विद्यालय संस्थापक डा.रामअवतार राठौर ने आभार प्रकट किया।
इसी क्रम में जलौन के आनंदी बाई हर्षें सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में विद्यालय परीक्षा और संस्कृति ज्ञान परीक्षा में वैष्णवी पांडेय ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। जूनियर वर्ग में प्रथम वैष्ण्वी पांडेय ने 86.3 प्रतिशत अंक और सीनियर वर्ग में प्रथम भारती प्रजापति ने 85.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। कक्षा छह में वंदना कोष्ठा प्रथम, सप्तम ने वैष्णवी पांडेय, आठ में प्रियंका सेंगर, नवम में भारती प्रजापति, एकादश में रूचि प्रजापति ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि श्रीमती ममता सिंह सेंगर तथा श्रीमती सीमा कुशवाहा ने मेधावी
विद्यार्थियों को सम्मानित किया। रायबरेली में संपन्न प्रांतीय विज्ञान मेला तथा बौद्धिक प्रतियोगिताओं में सफल
छात्राओं और राष्ट्रीय बाल कांग्रेस की प्रतिभागी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। वार्षिकोत्सव में सौरभी गुर्जर, महिमा सेंगर और नेहा चौहान ने प्रभावी प्रस्तुति दी। संचालन प्रार्थना खरे तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती उमा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधिका, पूर्व प्रधानाचार्य तथा समिति की सदस्याएं उपस्थित रहीं।