उरई (जालौन)। लखनऊ से आए भाजपा के नव नियुक्त जिला संयोजक जगदीश तिवारी ने स्वागत समारोह में भाग लेने के बजाय जनसमस्याओं को उठाया। उनकी अगुवाई में भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को संबोधित दस सूत्री ज्ञापन एसडीएम उरई धीरेंद्र कुमार को सौंपा। इसमें जनसमस्याओं खास तौर पर पेयजल संकट को जल्द दूर करने की मांग की गई।
भाजपा का जिला संयोजक नियुक्त होने के बाद जगदीश तिवारी मंगलवार को लखनऊ से काफिले के साथ यहां आए। उन्हे उरई में स्वागत समारोह में हिस्सा लेना था। लेकिन अचान नगर के तीन किलोमीटर पहले इंदिरा स्टेडियम से भाजपा जिला संयोजक जगदीश महाराज का काफिला अचानक रूट बदल कर कलेक्ट्रेट पहुंचा। यहां डीएम की अनुपस्थिति में दस सूत्री एसडीएम धीरेंद्र कुमार को दिया गया। ज्ञापन में विद्युत कटौती समाप्त करने व भीषण गर्मी में पेयजल संकट की समस्या का समाधान करने, ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के पीने के तालाबों में पानी भरवाने और नहरों को 30 मई तक चलवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में सरकारी क्रेय केंद्र में गेहूं की खरीद में हो रहे भ्रष्टाचार को बंद करवाने तथा ओला पीड़ित क्षेत्रों के घायल किसानों को राहत सहायता देने तथा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठीक कराने की मांग की गई। ज्ञापन देने में वालों में भाजपा के नव नियुक्त जिला संयोजक जगदीशतिवारी के नेतृत्व में नरेंद्र सिंह जादौन, मूलचंद्र निरंजन, अनिल बहुगुणा, सूर्य नायक, देव्रें सिंह, हरेंद्र विक्रम, कांशीप्रसाद वर्मा, अनीता वर्मा, अग्निवेश, सूर्य नायक सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद थे।