उरई (जालौन)। भगवान परशुराम मंदिर के निर्माण के लिए ब्राह्मण समाज के लिए एक हजार लोगों को सदस्य बनाया जाएगा।
मंगलवार को योगेशचंद्र द्विवेदी के आवास पर आयोजित अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण महासभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। तय किया गया सदस्यों से एक सौ रुपए मासिक शुल्क लिया जाएगा। टीम बुधवार से ही सदस्य बनाना शुरू कर देगी। बैठक की अध्यक्षता रमेशचंद्र पालीवाल ने की। मुख्य अतिथि राजेंद्र तिवारी थे। बैठक का संचालन पवन शर्मा ने किया। बैठक में अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष हरदत्त द्विवेदी प्रांतीय पदाधिकारी विशंभर नारायण तिवारी, नारायण हरिअवस्थी,योगेशचंद्र द्विवेदी, महेशचंद्र द्विवेदी, रजनी कांत, रामशरण द्विवेदी, अखिलेश दुबे, राजेंद्र तिवारी व पंकज ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में ब्राह्मण समाज के संरक्षक एवं मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर दो मिनट मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।