{"_id":"78255","slug":"Jalaun-78255-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"तीखी धूप और गर्मी से बालिका बेहोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तीखी धूप और गर्मी से बालिका बेहोश
Jalaun
Updated Wed, 23 May 2012 12:00 PM IST
उरई (जालौन)। जिले का तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस पर रहा है। ऐसे मौसम में गैस सिलेंडर के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना असह्य यातना से कम नहीं है। यह हकीकत उस समय उजागर हुई जब उरई स्थित इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम पर सुबह से मां के साथ लाइन में लगी 11 वर्षीय बालिका चिलचिलाती धूप और गर्मी बर्दाश्त न कर पाने से बेहोश हो गई। घटना से उपभोक्ताओं में इंडेन गैस एजेंसी संचालक के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है।
उरई जिला मुख्यालय स्थित इंडेन गैस सर्विस संचालक अविनाश उपाध्याय की मनमानी से उपभोक्ता काफी परेशान है। लोगों को घंटाें लाइन में लगने के बाद भी सिलेंडर नहीं मिल पा रहे है। कभी गैस न आने का बहाना कभी गैस उपलब्ध होने के बाद भी दोपहर में बांटना आम हो गया है। उपभोक्ता रामकुमार, राहुल कुशवाहा, सोनू पाल, नरेंद्र कुशवाहा, रामकुमार, मेहदी, शमीम, इलियाश, अशोक कुमार, अमित कुमार, उमा यादव, गीता, जीनत, अनुराधा आदि ने बताया लोग सुबह पांच बजे से जल्दी नंबर आने की उम्मीद में सिलेंडर लेकर लाइन में लग गए थे लेकिन सुबह 11 बजे तक सिलेंडर नहीं बाटे गए। तीखी धूप और प्यास से कई लोगों की तबीयत खराब हो गई। घंटों से पटेलनगर निवासी मां मुन्नी बेगम के साथ लाइन में लगी 11 वर्षीय रूबी तीखी धूप और गर्मी बर्दाश्त न कर पाने के कारण बेहोश हो गई। घटना से लाइन में लगे उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ गया। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि सुबह 6 बजे से 9 बजे तक अगर सिलेंडर बांटे जाए तो हम लोगों को धूप में खड़े रहकर बीमार न होना पड़े।
उरई (जालौन)। जिले का तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस पर रहा है। ऐसे मौसम में गैस सिलेंडर के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना असह्य यातना से कम नहीं है। यह हकीकत उस समय उजागर हुई जब उरई स्थित इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम पर सुबह से मां के साथ लाइन में लगी 11 वर्षीय बालिका चिलचिलाती धूप और गर्मी बर्दाश्त न कर पाने से बेहोश हो गई। घटना से उपभोक्ताओं में इंडेन गैस एजेंसी संचालक के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है।
उरई जिला मुख्यालय स्थित इंडेन गैस सर्विस संचालक अविनाश उपाध्याय की मनमानी से उपभोक्ता काफी परेशान है। लोगों को घंटाें लाइन में लगने के बाद भी सिलेंडर नहीं मिल पा रहे है। कभी गैस न आने का बहाना कभी गैस उपलब्ध होने के बाद भी दोपहर में बांटना आम हो गया है। उपभोक्ता रामकुमार, राहुल कुशवाहा, सोनू पाल, नरेंद्र कुशवाहा, रामकुमार, मेहदी, शमीम, इलियाश, अशोक कुमार, अमित कुमार, उमा यादव, गीता, जीनत, अनुराधा आदि ने बताया लोग सुबह पांच बजे से जल्दी नंबर आने की उम्मीद में सिलेंडर लेकर लाइन में लग गए थे लेकिन सुबह 11 बजे तक सिलेंडर नहीं बाटे गए। तीखी धूप और प्यास से कई लोगों की तबीयत खराब हो गई। घंटों से पटेलनगर निवासी मां मुन्नी बेगम के साथ लाइन में लगी 11 वर्षीय रूबी तीखी धूप और गर्मी बर्दाश्त न कर पाने के कारण बेहोश हो गई। घटना से लाइन में लगे उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ गया। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि सुबह 6 बजे से 9 बजे तक अगर सिलेंडर बांटे जाए तो हम लोगों को धूप में खड़े रहकर बीमार न होना पड़े।