आटा/उरई (जालौन)। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध 19 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने घर के आंगन में पड़े लोहे के जाल के सहारे फांसी लगाई।
आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी वीरेंद्र सिंह का 19 वर्षीय पुत्र नरोत्तम सिंह गांव के अकेले रहता था। मां की मौत के बाद उसके पिता वीरेंद्र सिंह ने दूसरा विवाह कर लिया और वह अपनी पत्नी के साथ उरई में रहते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक नरोत्तम दो दिन पहले अपने पिता के पास उरई गया था जहां फसल बेचने को लेकर कहासुनी हुई। फिर वह अपनी फसल बेचने रविवार को कालपी भी गया था। इसके बाद घर से नहीं निकला। मंगलवार को उसका गांव का ही नौकर गुड्डू घर पहुंचा तो उसे फांसी के फंदे पर लटकते देख चीख पड़ा। उसने पिता व परिजनों को सूचना दी। बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे और अपनी किस्मत को कोसने लगे।
सूचना पाकर मौके पर गए थानाध्यक्ष विग्गन सिंह ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष विग्गन सिंह यादव ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते युवक ने आत्महत्या की है। वह कई बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई करेंगे।