उरई (जालौन)। जुआरियों के भागने पर निर्दोष किसान को पीटने वाले माधौगढ़ थाने के दो सिपाहियों को गांववालों ने धुन दिया। ये सादी वर्दी में थे। पिटे सिपाही चुपचाप थाने लौट गए। थानाध्यक्ष आरएस गौतम ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार की शाम तकरीबन 7 बजे माधौगढ़ थाने के दो सिपाही ग्राम कैलोर स्थित प्राइमरी विद्यालय के पास हो रहे जुए को पकड़ने गए थे। पुलिस को देख जुआरी भाग गए। इसी बीच खेत से लौट रहे किसान सुरेश को सिपाहियों ने रोककर पूछताछ की। जुआरियों की बाबत कोई जानकारी होने से इनकार करने पर सिपाहियों ने उसे पीट दिया। यह सूचना मिलते ही इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने सिपाहियों को पीट दिया। सिपाहियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस बाबत थानाध्यक्ष आरएस गौतम ने कहा कि मामला तो कुछ हुआ है। वह जांच कर कार्रवाई करेंगे।