उरई (जालौन)। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला आलमपुर में पिछले रविवार की दुपहर तकरीबन एक बजे 16 वर्षीय किशोर की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने अवर अभियंता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला आलमपुर निवासी रामनरेश यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार की दुपहर तकरीबन 1 बजे उनका 16 वर्षीय पुत्र वीरंद्र सिंह मुहल्ले में जा रहा था तभी जर्जर तार टूटकर उसके ऊपर गिरा। करंट से उसकी मौत हो गई। उसने अवर अभियंता कालपी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल लल्लूराम दिवाकर ने बताया जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।