उरई (जालौन)। जालौन स्थित स्टेट बैंक के पास तीन बदमाशों ने रविवार की शाम तकरीबन 7 बजे दो व्यापारियों से मारपीट कर तमंचे के बल पर नब्बे हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित व्यापारियों ने मामले की शिकायत जालौन कोतवाली पुलिस से की। मौका मुआयना के बाद पुलिस ने कहा कि मामला आपसी मारपीट का है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया निवासी चांद मोबाइल फर्म के मुहम्मद चांद ने बताया कि उनके पास स्पाइस मोबाइल की डीलरशिप है। जालौन की फ्रेंचाइजी दीपक यादव लिए है। रविवार को वह अपने साथी जितिन यादव के साथ मोबाइल के नब्बे हजार रुपए वसूली कर उरई आ रहा था। जालौन स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास तीन बदमाशाें ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर वसूली के नब्बे हजार रुपए लूट लिए।
पीड़ित दीपक की तहरीर पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस का कहना है कि मारपीट हुई है लेकिन लूट नहीं हुई है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।