उरई (जालौन)। शहर के मुहल्ला तिलकनगर में चोरों ने रविवार की देर रात एक मकान को निशाना बनाकर छत के रास्ते से दाखिल हुए और घर के कमरे में रखे बक्से, अलमारी का ताला तोड़कर 35 हजार रुपए नगद तथा दो लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घर का अस्तव्यस्त सामान देख गृह स्वामी सन्न रह गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिलक नगर निवासी अजहर हुसैन रात में परिवार सहित छत पर सो रहा था। इसी बीच तकरीबन दो बजे के करीब चोर छत के रास्ते से उस घर में दाखिल हुए और कमरे में रखी अलमारी, बक्शे का ताला तोड़कर उसमें रखे 35 हजार रुपए नगद सोने की जंजीर, अंगूठी, दो चूड़ी, चांदी की पायल, हाथ पेटी समेत तकरीबन दो लाख के जेवरात ले उड़े। सुबह जागने पर जब परिजन नीचे आए तो कमरों व अलमारी के टूटे ताले देख अंदर गये। कमरों के अंदर अस्त व्यस्त सामान व टूटी अलमारी के बाद चोरी की जानकारी हुई। इस पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दारोगा आरपी पांडे ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।