उरई (जालौन)। सूरज दिनभर आग बरसाता रहा। इससे सोमवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। आज का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। भीषण गर्मी व लू के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
आज सुबह से ही सूरज की आग उगलती किरणों के कारण सड़कों व बाजारों में सन्नाटा छा गया। लोग दुपहर भर घरों में दुबके रहे। दुपहर को जिन सड़कों पर रोज जाम लगता था, आज वहां कर्फ्यू जैसा नजारा रहा। इक्का दुक्का लोग ही अपने चेहरों पर कपड़ा लपेट कर चलते दिखाई दिए। राहगीरों ने सड़क किनारे लगे पेड़ों के नीचे, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों के प्रतीक्षालयों में दुपहर बिताई। वृद्धों ने पार्कों में पेड़ों के नीचे लेटकर आराम किया। शाम छह बजे के बाद लोग घरों से निकले तो बाजार व शहर की सड़कों पर चहल पहल दिखाई दी।