उरई (जालौन)। एसआर इंटर कालेज में रविवार को प्राथमिक, जूनियर व बालिका इंटर कालेज का संयुक्त वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें शिशु से 11वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राआें को रिजल्ट कार्ड वितरित किए गए। मेधावी बच्चों को इनाम भी दिए गए।
विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने परीक्षा फल घोषित करते हुए बताया कि प्राथमिक वर्ग से कक्षा 5 बी की शिवानी गौतम ने 98.8 प्रतिशत, जूनियर वर्ग में कक्षा 8 बी की नेहा परिहार व कक्षा 8 डी की समीक्षा नायक ने 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 9 बी के शुभम, सुरेंद्र कुमार ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 11 बी में संदीप दोहरे ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने अपने वर्गों में टॉप किया।
इसी प्रकार शिशु में कंचन श्रीवास ने प्रथम, बृजमोहन निषाद ने द्वितीय तथा आशीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेक्शन ए में बब्लू व सौरभ सिंह, सेक्शन बी में साक्षी दोहरे, प्रतीक्षा व साक्षी यादव तथा कक्षा दो सेक्शन ए में विकास शिवहरे, मनीष पटेल व पुष्पेंद्र कुमार, कक्षा दो सेक्शन बी में श्रद्धा त्रिपाठी, सेजल तिवारी व काजल यादव, कक्षा 3 सेक्शन ए में आदर्श राजपूत, हरिमोहन व अजय गुर्जर, कक्षा 3 सेक्शन बी में आस्था ओमरे अंजली व गौरव, कक्षा 4 एक में रिषभ त्रिपाठी, अरुणोदय व मनीष कुमार, कक्षा 4 बी में आयुषि शिवहरे, दीक्षा निरंजन व आकांक्षा यादव, कक्षा 5 ए में अमित कुमार, योगेंद्र गोस्वामी व दीपक कुशवाहा, कक्षा 5 बी में शिवानी गौतम, शत्रुघन व शिवदीप सिंह तथा कक्षा 6 बी में शशि त्रिपाठी ने स्थान प्राप्त किया।
एसआर विद्यालय में सभी कक्षाओं के छात्र, छात्राओं ने स्थान प्राप्त किए। प्रबंधक अशोक राठौर व डा.सीपी गुुप्ता ने बच्चों को पुरस्कार दिए। विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी गुप्ता, प्रबंधक अशोक राठौर, बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मंजू गुप्ता व समस्त शिक्षकों ने सफल छात्र छात्राआें को शुभकानाएं दीं तथा सफलता प्राप्त न कर सकने वाले छात्र, छात्राओं को और अधिक प्रयास कर बेहतर परिणाम लाने को प्रेरित किया।