कोंच (जालौन)। नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था कर्तव्य ने पिछले दिनों हुई सामान्य ज्ञान, कला एवं निबंध प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को रविवार को एक समारोह में पुरस्कृत किया । मुख्य अतिथि सदर विधायक दयाशंकर वर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं को मेधावी छात्रों के लिए स्फूर्तिवान बताते हुए कहाकि ऐसे आयोजनों से बच्चों का न सिर्फ मनोबल बढ़ता है, बल्कि उनका बौद्घिक विकास भी होता है।
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित समारोह में पिछले दिनों कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया । लाखनसिंह कुशवाहा की अध्यक्षता एवं उरई सदर विधायक दयाशंकर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संयोजित समारोह में तकरीबन 200 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सामान्य ज्ञान वर्ग अ में प्रथम पूजा द्विवेदी, द्वितीय सुयश कुशवाहा, तृतीय रविकांत कुशवाहा, कला प्रतियोगिता में कला में प्रथम आंशी अग्रवाल, द्वितीय दिव्या अग्रवाल, तृतीय भावना सिंह, निबंध में प्रथम नीलमणि अग्रवाल, द्वितीय अनिकेत सिंह, तृतीय नैना अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। वर्ग ब में सामान्य ज्ञान में प्रथम राजीव अग्रवाल, द्वितीय नरेश प्रणामी, तृतीय विनय दुवे, कला में प्रथम हरिओम पटेल, द्वितीय रिक्ता अग्रवाल, तृतीय मोहम्मद आरिफ को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों नीतेश भारती, रूपेश गुप्ता, पारसमणि अग्रवाल, शिवांग दुवे आदि ने अतिथियों का स्वागत किया, हर्षिता त्रिपाठी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, पूजा द्विवेदी और आकांक्षा सोनी ने गजल प्रस्तुत की। कार्यक्रम को सरनाम सिंह यादव, सुरेन्द्र मौखरी, राजेन्द्र द्विवेदी, ममता सिंह कुशवाहा, वीरसिंह कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया। संचालन दिनेश मानव ने किया। इस दौरान भानू राजपूत उरई, लक्षमणदास शिवहरे, जयप्रकाश राठौर, कढोरेलाल यादव, काजी मुईनउद्दीन, गजराज सिंह सेंगर, जगदीशप्रसाद गुप्ता, संतोष तिवारी, प्रेम चौधरी, ओंकारनाथ पाठक, महेन्द्र चंदेरिया, जाबेद बेग, हरिश्चन्द्र तिवारी, विजय सक्सेना, हिमांशु राठौर, अमित कुशवाहा, असित कुशवाहा, रेणुका अग्रवाल, राधा कुशवाहा, रुपम सोनी, सरोज कुशवाहा, प्रिया राठौर, लक्ष्मी दुबे, पूजा द्विवेदी, संध्या कुशवाहा, नम्रता सोनी, दीक्षा त्रिपाठी, निराली दुबे, शालिनी राठौर, प्रियंका राठौर, आरती परिहार आदि उपस्थित रहे।