उरई (जालौन)। भारतीय जनता पार्टी नगर क्षेत्र की बैठक रविवार को नगर उपाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी के आवास पर हुई। इसमें प्रदेश सरकार की नाकामी तथा क्षेत्रीय समस्याओं को मुद्दा छाया रहा। मुख्य अतिथि गौरीशंकर ने कहा कि किसान परेशान है, उसका गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है। निर्णय लिया गया कि सभी समस्याओं को लेकर 22 मई को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया जाएगा।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं के साथ छल किया है। निकाय प्रकोष्ठ के उद्यन पॉलीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार सामान्य वर्ग की घोर विरोधी है जिसने जिले की चार नगर पालिकाओं सहित टाउन एरिया की सीटें भी आरक्षित कर दी हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय नाथ निरंजन ने कहा कि पहले बसपा सरकार ने जनता का शोषण किया, अब सपा कर रही है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष हरेंद्र विक्रम ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली-पानी की समस्याएं विकराल रूप धारण कर रही हैं। इससे जनता त्राहि त्राहि कर रही है। नगर में सड़काें पर गंदगी फैली रहती है तथा नालियों साफ नहीं हो रही है।
इस मौके पर तरुण तिवारी, केदार अग्रवाल, लक्ष्मण दास बाबानी, नीमल स्वर्णकार, माता प्रसाद, सुरजीत, प्रशांत, अशोक सोनी, उमाशंकर, संजीव, सुरेश, रविंद्र, गजेंद्र, आकाश, संजू, बेबी, श्याम, राकेश द्विवेदी व भरत गुप्ता आदि मौजूद रहे।