कोंच (जालौन)। रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग से सारा सामान जल कर राख हो गया। आग लगने की वजह बिजली के तार का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
शहर के जवाहर नगर मुहल्ले में मंदिर के समीप अजय मित्तल की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। शनिवार की रात अजय दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह उसे सूचना मिली की दुकान में आग लग गई है। वह भागा-भागा दुकान पर पहुंचा, ताला खोलकर अंदर पहुंचा, देखा तो पूरी दुकान जल चुकी थी। आस-पास के लोगों ने पानी फेंक कर आग बुझाई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में लाखों के कपड़े जलने की आशंका है। ब्यूरो