उरई (जालौन)। रविवार की सुबह 11 बजे के करीब बाइक सवार तीन लुटेरों ने तमंचे के बल पर बाइक सवार को ओवरटेक कर रोक लिया। नीचे उतर कर असहलहाधारी तीनों युवकों ने बाइक सवार की पिटाई की और उसकी प्लेटिना बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए। लुटने-पिटने के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी। जानकारी मिलते ही कोतवाल सूबेदार सिंह ने मौके पर कोबरा टीम भेजी लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल सका। अब पुलिस लूट के इस मामले को ही संदिग्ध मान रही है।
रेढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम अनधौरा निवासी समीम खां रविवार को अपनी मां का इलाज करवाने उरई आया था। वह मां को रिश्तेदार के यहां छोड़कर तकरीबन 11 बजे वापस घर जा रहा था। जब उसकी बाइक बोहदपुरा व आईटीआई के पास पहुंची तभी बाइक सवार तीन सशस्त्र लुटेरों ने उसे ओवर टेक कर रोक लिया। इसके बाद तीनों युवकों ने उसके तमंचा सटाते हुए जमकर पीटा और बाइक लेकर भाग गए। घायल समीम पैदल ही कोतवाली पहुंचा और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर राहगीरों से पूछताछ की। कोतवाल सूबेदार सिंह का कहना है प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है, वह जांच कर कार्रवाई करेंगे।