उरई (जालौन)। मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर तीन लोगों ने जमीन देने वाले को आठ लाख रुपए की फर्जी चेक दे दी। बैंक से चेक बाउंस होने पर उसने तीनों के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मनीगंज निवासी श्रीनारायण गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 25 जनवरी को अमन सक्सेना निवासी लखीमपुर खीरी अपने साथी प्रदीप सक्सेना तथा कानपुर के कल्याणपुर निवासी अवजीत त्रिपाठी के साथ आए और उससे कहा कि अगर वह अपनी जमीन टावर के लिए दे दे तो उसके एवज में वह उसे 8 लाख रुपए देगा। युवकों की बातों में आकर उसने जमीन के अभिलेख दे दिए और उसके एवज में उन्होंने आठ लाख रुपए की चेक दी। जब श्रीनारायण ने चैक अपने खाते में लगाई तो वह बाउंस हो गई और न ही अब तक कोई टावर लगाने आया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।