उरई। डायरिया व अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए नगर खाद्य निरीक्षक ने रविवार को शहर के बाजारों में खाद्य पदार्थ विक्रेताओं का सामान चेक करके उन्हें कड़ी हिदायत दी। सड़े गले फलों को फिंकवाया गया।
नगर खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार ने शहर के मच्छर चौराहा, लालमन चौराहा, माहिल तालाब पर फल विक्रेताओं के फलों को चेक किया। सड़े गले फलों को फिंकवाया। इसके बाद मिठाई विक्रेताआें के यहां भी चेकिंग करके उन्हें हिदायत दी कि खाद्य पदार्थों को खुले में रखकर न बेचें। दुकान के आसपास कलई छिड़कें, सड़क किनारे गन्ने का जूस बेचने वालों को भी सख्त हिदायत दी।