उरई (जालौन)। जिले में चल रहा डायरिया व बुखार का प्रकापे थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला चिकित्सालय में रोज डायरिया व बुखार से पीड़ित सैकड़ों मरीज पहुंच रहे है। शनिवार 32 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया तथा 30 मरीजों का मलेरिया के संदेह में रक्त परीक्षण कराया गया। शनिवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी तथा इमरजेंसी में सुबह से ही डायरिया, पेट दर्द, उल्टी दस्त, बुखार व अन्य संक्रामक रोगों से पीड़ित मरीजों का तांता लग गया। आज ओपीडी में आए 30 बुखार पीड़ित मरीजों का मलेरिया टेस्ट कराने के लिए खून लिया गया। आज जिला चिकित्सालय में डायरिया व बुखार से पीड़ित 250 मरीज पहुंचे। जिनमें 32 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती कराया गया। आज जिला चिकित्सालय में राजेंद्रनगर निवासी ब्रह्मा देवी (50), उसरगांव निवासी हरिओम (1), कांशीराम कालोनी निवासी भावना (20), तिलकनगर निवासी मान खां (65), ताजिन (70), सूर्यनगर निवासी सोमवती (63), पटेलनगर निवासी सुनीता (53), दीपक (65), श्रीमती गीता, जगम्मनपुर निवासाी पिंकी, बघौरा निवासी सुनीता, इंद्रानगर सरवरी, बोहदपुरा निवासी प्रीति, तुफैलपुरवा निवासी रामलाल, प्रेमनगर निवासी इकवाल, मबई निवासी गंगाराम, चंद्रनगर निवासी श्रीमतीकिशोरी, जयपुरा निवासी हाकिम, शांतिनगर निवासी विवेक 8 माह, तरसौर निवासी योगेंद्र, हिम्मतपुर निवासी अरवाज 8 माह सहित 32 मरीजों को गंभीरता हालत में भर्ती कराया गया है।