उरई (जालौन)। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम दौन निवासी महिला ने पुलिस पर घर में घुसकर अभ्रदता का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम दौन निवासिनी सुषमा ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका जमीन संबंधी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। विपक्षी जितेंद्र सिंह निवासी कुठौंद उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। आरोप है कि 17 मई की दुपहर तकरीबन 1 बजे जितेंद्र सिंह ने थाना पुलिस के दो सिपाही बृजनंदन तथा राहुल कुमार के साथ साठगांठ कर उसके घर भेजा। दोनों सिपाही घर में घुस आए और परिवारीजनों से अभद्रता की और विवादित भूमि से फसल काटने पर बेटे रामराज को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। एसपी नवनीत राणा ने महिला को आश्वस्त किया कि वह पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी जालौन से करवाकर दोषी सिपाहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। पीड़ित महिला ने कहा कि अगर उसे न्याय न मिला तो वह आमरण अनशन करेंगी।
इंसेट
दारोगा की एसपी से शिकायत
उरई (जालौन)। बीती 11 मई को कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मनीगंज में एक दबंग दारोगा ने घर में घुसकर गर्भवती महिला को पीटा, शनिवार को महिला ने परिजनों के साथ एसपी नवनीत कु मार राणा से मिली और आपबीती बताई। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मनीगंज निवासी रेशमा पत्नी हीरा खां ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि परिवार में आपसी विवाद चल रहा है। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी। इस पर थाने में तैनात दारोगा जगदीश प्रसाद 11 मई की दुपहर घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की। एसपी ने मामले की जांच कर आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।