जालौन। उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद ने कहा कि अतिक्रमण हटवाकर साप्ताहिक बाजार बंदी कड़ाई से लागू की जाएगी। मुख्य सड़क व नालियों के बाहर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं जाएगा। बाजार बंदी का प्रबंधन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर हाल में साप्ताहिक बंदी होनी चाहिए। नव आगंतुक उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार ने कहा कि पूर्व में उपजिलाधिकारी संजय खत्री द्वारा अतिक्रमण रोकने के लिए सड़क के किनारे जो सफेद लाइन खिचवाई थी। इसके बाहर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साप्ताहिक बाजार बंदी को कड़ाई से लागू किया जाएगा। जो भी इसका उल्लघंन करेगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों व्यापारियों से कहा कि वे अतिक्रमण हटा ले तथा साप्ताहिक बाजार बंदी का पालन करे अन्यथा प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटवाकर साप्ताहिक बंदी के दिन दुकाने खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।