{"_id":"77629","slug":"Jalaun-77629-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"बैट्री चोर गिरोह पकड़ा, पांच बदमाश गिरफ्तार ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बैट्री चोर गिरोह पकड़ा, पांच बदमाश गिरफ्तार
Jalaun
Updated Sat, 19 May 2012 12:00 PM IST
उरई (जालौन)। डकोर थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह तकरीबन 6 बजे मुहाना पुल के पास एक संदिग्ध बुलेरो को रोका तो चालक भगाने लगा। पुलिस ने बुलेरो रोककर उसमें बैठे पांच लोगों से पूछताछ की तो पता चला ये शातिर चोर गिरोह है जो मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करता है। वाहन से चोरी की छह बैट्रियां बरामद कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से गैंग लीडर भाग निकला। जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष डकोर रामसहाय गौतम हमीरपुर सीमा स्थित मुहाना घाट पर शुक्रवार की सुबह वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें एक बुलेरो आती दिखी। पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने किसी तरह बुलेरो रोकी तो उसमें सवार एक युवक भाग निकला। पुलिस ने जब बुलेरो की तलाशी ली तो उसमे छह चोरी की बैट्रियां मिलीं। पकड़े गए हमीरपुर जिले के निवासी रईस, रियाज, ईस्माईल, लतीफ तथा वाहिद ने बताया कि गैंग लीडर मनोज के कहने पर वह मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करते हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है।
उरई (जालौन)। डकोर थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह तकरीबन 6 बजे मुहाना पुल के पास एक संदिग्ध बुलेरो को रोका तो चालक भगाने लगा। पुलिस ने बुलेरो रोककर उसमें बैठे पांच लोगों से पूछताछ की तो पता चला ये शातिर चोर गिरोह है जो मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करता है। वाहन से चोरी की छह बैट्रियां बरामद कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से गैंग लीडर भाग निकला। जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष डकोर रामसहाय गौतम हमीरपुर सीमा स्थित मुहाना घाट पर शुक्रवार की सुबह वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें एक बुलेरो आती दिखी। पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने किसी तरह बुलेरो रोकी तो उसमें सवार एक युवक भाग निकला। पुलिस ने जब बुलेरो की तलाशी ली तो उसमे छह चोरी की बैट्रियां मिलीं। पकड़े गए हमीरपुर जिले के निवासी रईस, रियाज, ईस्माईल, लतीफ तथा वाहिद ने बताया कि गैंग लीडर मनोज के कहने पर वह मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करते हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है।