मुहम्मदाबाद/उरई (जालौन)। बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर ट्रक के खलासी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और ट्रक चला रहे उसके पिता को तमंचों की बटों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। उसकी तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट डकोर थाने में दर्ज की गई है। सीओ बसंतलाल ने बताया कि लुटेरे कुछ लूट नहीं पाए हैं। उन्होंने थानाध्यक्ष को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
रमाबाईनगर जिले के मूसानगर के ग्राम कुलदंर निवासी रामदयाल (45) अपने 22 वर्षीय पुत्र दीपेंद्र के साथ ट्रक चलाता है। पिता-पुत्र गुरुवार की रात तकरीबन दो बजे बालू लेने टीकर घाट जा रहे थे। टीकर गांव के पास तीन बदमाशों ने अवरोध खड़े करके सड़क रोक रखी थी। वहीं रामदयाल के ट्रक रोकते ही तीनों बदमाश सामने आ गए। तमंचों के बल पर दो बदमाश ट्रक में रखी रोकड़ लूटने का प्रयास करने लगे। यह देख पिता-पुत्र बदमाशों से भिड़ गए। इस पर तीसरे बदमाश ने दीपेंद्र को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने रामदयाल को तमंचों की बटों से लहूलुहान कर दिया। इस बीच कुछ अन्य वाहनों को आता देख बदमाश बिना लूटपाट किए भाग निकले। अन्य चालकों की सूचना पर आई थाना पुलिस ने घायल को चिकित्सालय पहुंचाया। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक पिता की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस क्षेत्र में कातिलों की तलाश कर रही है। बताते चलें कि जिले के डकोर, कदौरा तथा कोटरा क्षेत्र में बालू ले जाने वाले ट्रक चालकों पर पहले भी हमले हो चुके हैं।