{"_id":"77619","slug":"Jalaun-77619-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुमित, अनुज, अभिषेक, ज्ञान आनंद ने बढ़ाया जिले का मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुमित, अनुज, अभिषेक, ज्ञान आनंद ने बढ़ाया जिले का मान
Jalaun
Updated Sat, 19 May 2012 12:00 PM IST
उरई (जालौन)। चार मेधावी छात्रों सुमित गोस्वामी, अनुज निरंजन, अभिषेक सिंह व ज्ञान आनंद मिश्रा ने आईआईटी की परीक्षा में चयनित होकर जिले का नाम रोशन कर दिया। उरई नगर के शंभू महाराज सरस्वती विद्या मंदिर के मेघावी छात्र सुमित गोस्वामी ने आईआईटी की परीक्षा सूची में 419वां स्थान प्राप्त किया जबकि महर्षि विद्या मंदिर के छात्र रहे अनुज निरंजन ने 572वां, अभिषेक सिंह ने 930वां तथा इसी विद्यालय के छात्र रहे ज्ञान आनंद मिश्रा ने 4000वां स्थान हासिल किया। चारों छात्रों का कहना है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। सुमित गोस्वामी ने अपननी सफलता का श्रेय पिता कमलेश, मां श्रीमती शकुंतला गोस्वामी, बड़े भाई विवेक गोस्वामी को दिया। पिता शिक्षक तथा भाई नई दिल्ली में वेब डिजाइनर हैं। उन्होंने कहा कि चाचा राकेश गोस्वामी भी उनका हौसला बढ़ाते रहे। इसके अलावा शंभू महाराज विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, लालू सर, लक्ष्मीकांत, प्रशांत द्विवेदी, दीपक सक्सेना, दिनेश तोमर, योगेश गुप्ता, गोपाल आदि गुरुजनों का विशेष योगदान रहा। सुमित ने इंटर बोर्ड की परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
उरई (जालौन)। चार मेधावी छात्रों सुमित गोस्वामी, अनुज निरंजन, अभिषेक सिंह व ज्ञान आनंद मिश्रा ने आईआईटी की परीक्षा में चयनित होकर जिले का नाम रोशन कर दिया। उरई नगर के शंभू महाराज सरस्वती विद्या मंदिर के मेघावी छात्र सुमित गोस्वामी ने आईआईटी की परीक्षा सूची में 419वां स्थान प्राप्त किया जबकि महर्षि विद्या मंदिर के छात्र रहे अनुज निरंजन ने 572वां, अभिषेक सिंह ने 930वां तथा इसी विद्यालय के छात्र रहे ज्ञान आनंद मिश्रा ने 4000वां स्थान हासिल किया। चारों छात्रों का कहना है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। सुमित गोस्वामी ने अपननी सफलता का श्रेय पिता कमलेश, मां श्रीमती शकुंतला गोस्वामी, बड़े भाई विवेक गोस्वामी को दिया। पिता शिक्षक तथा भाई नई दिल्ली में वेब डिजाइनर हैं। उन्होंने कहा कि चाचा राकेश गोस्वामी भी उनका हौसला बढ़ाते रहे। इसके अलावा शंभू महाराज विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, लालू सर, लक्ष्मीकांत, प्रशांत द्विवेदी, दीपक सक्सेना, दिनेश तोमर, योगेश गुप्ता, गोपाल आदि गुरुजनों का विशेष योगदान रहा। सुमित ने इंटर बोर्ड की परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।