उरई (जालौन)। एक सिपाही ने अनुशासन की मर्यादा तोड़कर अपने ही अधिकारी के खिलाफ गाली गलौच कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। शहर कोतवाली के पुलिस कार्यालय स्थित डीसीआरबी प्रभारी रामचंद्र मिश्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्य निपटा रहे थे तभी विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनात सिपाही राममोहन सिंह उनके कार्यालय में आ धमका और उच्चाधिकारियों को गाली गलौच करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने हमलाकर सरकारी कार्य में बाधा डाली तथा जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।