उरई (जालौन)। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ने जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी के बीच तलवार खिंच गई है। सपा नेता खादी ग्रामोद्योग अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।जबकि दूसरी तरफ खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने सभी मामलों में कोर्ट से क्लीन चिट मिलने की जानकारी देते हुए कहाकि नेताजी को सुविधा शुल्क ने देने पर ही सारा बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं। सपा के जिला सचिव कामता प्रसाद यादव ने भेजे गए ज्ञापन में बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी सुनील कुमार त्यागी ने शिल्पा भंडार के फर्जी पैड के सहारे शिक्षा विभाग में बारह आइटमों की दरें आपूर्ति में घोटाला किया है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लिहाफ, गद्दा, तकिया की आपूर्ति मनमाने ढंग से की गई तथा चार लाख का घोटाला किया गया। इसके अलावा वर्ष 1999-2000 में त्यागी पर विभागीय 70500 रुपए का गबन का आरोप लगाते हुए उन्होंने लिखा है कि इस मामले की जांच में त्यागी निलंबित भी हुए थे। इसी तरह वर्ष 2006 में विभागीय स्तर पर 20,200 रुपये के गबन में जिलाधिकारी ने इनसे वसूली भी करवाई थी। सपा नेता के अनुसार त्यागी ने वर्ष 1996-97 में 50 हजार रुपये का ऋण पत्नी शोभा देवी ग्राम मवई पोस्ट रुरा अड्डू विकासखंड डकोर से लिया गया। जिसकी फाइल भी त्यागी ने गायब करवा दी । इसके अलावा जिले में औद्योगिक इकाई लगाने के लिए मिलने वाले ऋण वितरण भी गड़बड़ी की गई। अपने ज्ञापन में तमाम आरोप लगाते हुए उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुनील कुमार त्यागी ने कहाकि उनके खिलाफ कोर्ट में चल रहे विभागीय मामलों में उरई कोर्ट ने क्लीन चिट प्रदान की है। उन्होंने सपा के जिला सचिव कामता प्रसाद यादव पर उल्टे आरोप जड़ते हुए कहाकि असल में वह प्रति माह एक धनराशि की मांग कर रहे थे, जिसको न मानने पर दबाव बनाने के लिए लिए वह इस तरह के अभियान छेड़े हुए हैं।