उरई (जालौन)। राजेंद्रनगर में बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग की लपटों ने पड़ोस की चाय की दुकान को भी चपेटे में ले लिया। आग की ऊंची लपटों ने ट्रांसफार्मर के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को छूने लगी। थोड़ी देर में हाईटेंशन लाइन के भी तार टूट कर गिरने लगे। सूचना मिलने पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। उधर, ट्रांसफार्मर में लगी आग की वजह से राजेंद्रनगर इलाके में 20 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। बीती रात 11 बजे के करीब राजेंद्र नगर में रखे 400 केबी के ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमक की आवाज के साथ आग लग गई। देखते देखते ट्रांसफार्मर की लपटों ने पास ही स्थित एक चाय की दुकान को चपेट में ले लिया। चाय दुकान के मालिक सीताराम वर्मा ने बताया कि आग की वजह से दुकान में रखा 5 हजार कीमत का सामान जल कर खाक हो गया। इसी दौरान आसमान छूती लपटों ने ट्रांसफार्मर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन को भी चपेटे में ले लिया। जिससे हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर गिर गये। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद मुहल्ला राजेंद्रनगर की विद्युत आपूर्ति पिछले 20 घंटो से ठप्प पड़ी है। जेई इसरार का कहना है कि ओवर लोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर हीटिड हो गया था। जिससे उसमें आग लग गई थी। जेई का कहना है कि देर रात तक ट्रांसफार्मर चालू कर दिया जाएगा।