{"_id":"77425","slug":"Jalaun-77425-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"सड़क की गुणवत्ता देख भड़क उठे चीफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सड़क की गुणवत्ता देख भड़क उठे चीफ
Jalaun
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
उरई (जालौन)। सड़क निर्माण की गुणवत्ता देखने आए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एसके अग्रवाल ने एट से बैरागढ़ व एट से धगुवां की सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण की गुणवत्ता पर भड़के चीफ इंजीनियर ने साथ चल रहे अधिशाषी अभियंता को गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये। एट से धगुवा तक बनने वाली 3 किलोमीटर सड़क व एट से बैरागढ़ शारदा पीठ तक बनने वाली सड़क के टेंडरों में अनियमितता का आरोप हैै। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इन दोनों सड़कों की रिपेयरिंग के नियमत: टेंडर होने चाहिए थे, लेकिन मौजूदा मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार ने ने 40 लाख रुपए से अधिक का बजट स्वीकारते हुए टेंडर के बजाए कुटेशन पर अपने नजदीकी लोगों को काम दिला दिया। इस मामले में मिली शिकायतों के आधार पर झांसी मंडल के लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लाल साहब, अधिशाषी अभियंता अजय कुमार ने इस सड़का जायजा लिया। निरीक्षण में मुख्य अभियंता अग्रवाल ने निर्देश दिए कि अभी गुणवत्ता में और सुधार लाने की जरूरत है।
उरई (जालौन)। सड़क निर्माण की गुणवत्ता देखने आए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एसके अग्रवाल ने एट से बैरागढ़ व एट से धगुवां की सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण की गुणवत्ता पर भड़के चीफ इंजीनियर ने साथ चल रहे अधिशाषी अभियंता को गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये। एट से धगुवा तक बनने वाली 3 किलोमीटर सड़क व एट से बैरागढ़ शारदा पीठ तक बनने वाली सड़क के टेंडरों में अनियमितता का आरोप हैै। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इन दोनों सड़कों की रिपेयरिंग के नियमत: टेंडर होने चाहिए थे, लेकिन मौजूदा मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार ने ने 40 लाख रुपए से अधिक का बजट स्वीकारते हुए टेंडर के बजाए कुटेशन पर अपने नजदीकी लोगों को काम दिला दिया। इस मामले में मिली शिकायतों के आधार पर झांसी मंडल के लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लाल साहब, अधिशाषी अभियंता अजय कुमार ने इस सड़का जायजा लिया। निरीक्षण में मुख्य अभियंता अग्रवाल ने निर्देश दिए कि अभी गुणवत्ता में और सुधार लाने की जरूरत है।