उरई (जालौन)। किसान की फर्जी खसरा खतौनी लेकर एक शातिर ठग गुरुवार को इलाहाबाद बैंक न्यामतपुर पहुंचा और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दिया। शक होने पर बैंक प्रबंधक ने किसान के घर से उसके पुत्र को बुलवाया तो ठग का भंडा फूट गया। प्रबंधक ने तत्काल सिरसाकलार थानाध्यक्ष मनीष सिंह को बुलाकर ठग को उनके सुपुर्द कर दिया। किसान के पुत्र ने आरोपी ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। गुरुवार की दुपहर तकरीबन 1 बजे सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामतपुर स्थित इलाहाबाद बैंक में कानपुर के दादानगर निवासी बाबूराम पाल पहुंचा और थाना चुर्खी के ग्राम खल्ला निवासी किसान सोबरन सिंह की तीन एकड़ जमीन की फर्जी खसरा खतौरी देकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया। शक होने पर बैंक मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार ने उसे बैठा लिया और एक कर्मचारी को किसान सोबरन सिंह के घर भेजकर उसके पुत्र रामकरन को बुलवा लिया। रामकरन ने अपनी खेती के फर्जी अभिलेख देखे तो दंग रह गया। बैंक प्रबंधक ने तत्काल थानाध्यक्ष सिरसाकलार मनीष सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ठग बाबूराम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुक दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि तीन वर्ष पूर्व इसी बैंक से तत्कालीन बैंक प्रबंधक शेर सिंह राजा ने अपने दलालों के माध्यम से तीन करोड़ रुपए का घोटाला फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किया था। जब रिकवरी को नोटिस किसानों के घर पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ था।
उरई (जालौन)। किसान की फर्जी खसरा खतौनी लेकर एक शातिर ठग गुरुवार को इलाहाबाद बैंक न्यामतपुर पहुंचा और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दिया। शक होने पर बैंक प्रबंधक ने किसान के घर से उसके पुत्र को बुलवाया तो ठग का भंडा फूट गया। प्रबंधक ने तत्काल सिरसाकलार थानाध्यक्ष मनीष सिंह को बुलाकर ठग को उनके सुपुर्द कर दिया। किसान के पुत्र ने आरोपी ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। गुरुवार की दुपहर तकरीबन 1 बजे सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामतपुर स्थित इलाहाबाद बैंक में कानपुर के दादानगर निवासी बाबूराम पाल पहुंचा और थाना चुर्खी के ग्राम खल्ला निवासी किसान सोबरन सिंह की तीन एकड़ जमीन की फर्जी खसरा खतौरी देकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया। शक होने पर बैंक मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार ने उसे बैठा लिया और एक कर्मचारी को किसान सोबरन सिंह के घर भेजकर उसके पुत्र रामकरन को बुलवा लिया। रामकरन ने अपनी खेती के फर्जी अभिलेख देखे तो दंग रह गया। बैंक प्रबंधक ने तत्काल थानाध्यक्ष सिरसाकलार मनीष सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ठग बाबूराम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुक दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि तीन वर्ष पूर्व इसी बैंक से तत्कालीन बैंक प्रबंधक शेर सिंह राजा ने अपने दलालों के माध्यम से तीन करोड़ रुपए का घोटाला फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किया था। जब रिकवरी को नोटिस किसानों के घर पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ था।