उरई (जालौन)। चोर गिरोह ने उरई आटा रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण के लिए लगाई जा रही लाइन काट दी। इससे गुरुवार को कई रेलगाड़ियां रुकी रहीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ व आटा थाना पुलिस ने ट्रैक साफ किया तो ट्रेनें रवाना हो सकीं। हालांकि चोर कटा हुआ तार नहीं ले जा सके। गुरुवार को तड़के तकरीबन 3 बजे तार कटर गिरोह ने आटा व उरई स्टेशन के बीच तकरीबन 500 मीटर तार काट दिया। किसी के आ जाने के कारण वह कटा तार व आरी आदि रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गए। इससे पुष्पक एक्सप्रेस, कोचीन एक्सप्रेस समेत तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियां लगभग एक घंटे तक खड़ी रहीं। सूचना पाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर केबी शुक्ला, थानाध्यक्ष आटा बिग्गन सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रैक साफ कराया। तब रेलगाड़ियां गंतव्य को रवाना हो सकीं। पहले भी इस क्षेत्र में तार कटर गिरोह कई वारदातें कर चुका है, लेकिन आरपीएफ किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।