उरई (जालौन)। स्कूल में पढ़ने वाले मासूम छात्रों को अपने घर ले जाकर ब्लू फिल्म दिखाने वाले आरोपी शिक्षक का सुराग लगा पाने में पुलिस अभी तक सफल नहीं हुई है। हालांकि पुलिस ने जल्द ही आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी का दावा किया है। पुलिस न बीते 72 घंटों में कई स्थानों पर शिक्षक की तलाश में दबिश भी दी है। बावजूद इसके अभी तक पुलिस के हत्थे कोई सुराग नहीं लगा है। जालौन कोतवाली पुलिस कुकर्मी शिक्षक केशव जी नगाइच की तलाश में जुटी हुई है। प्रभारी कोतवाली सीपी शर्मा ने बताया कि नगर में चुर्खी बाल मुहल्ले के शिक्षक के घर तथा उसके गृह ग्राम गोहन में कई बार दबिश दी जा चुकी है। उसकी लगातार खोज की जा रही है और शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
मालूम हो कि बीती 6 मई को जालौन नगर के मुहल्ला चुर्खी बाल में एक शिक्षक केशव जी नगाइच ने रात्रि नौ बजे एक मैरिज हाल से 10 से 12 वर्ष की उम्र के चार बच्चों को फिल्म दिखाने का झांसा देकर अपने घर लाया। यहां टीवी पर अश्लील फिल्म लगाकर उसने बच्चों के साथ दुराचार करने का प्रयास किया था। खुलासे के बाद मोहल्ले वालों ने शिक्षक को पुलिस को सौंप दिया। हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। घटना के खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा। एसपी नवनीत कुमार राणा के सख्त निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया । लेकिन तीन बाद भी शिक्षक का पता नहीं चला है।