उरई (जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंचा डाबर गांव में बीती रविवार की रात मिनी गुण्डा एक्ट का समन तामील कराने गए सिपाहियों को लहूलुहान कर सरकारी रायफल लूटने के अरोपियों को पुलिस चार दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। रायफल भी अब तक बरामद नहीं हुई। पुलिस मध्य प्रदेश में आरोपियों के रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है।
थाने के सिपाही सत्यपाल सिंह तथा निरंजन कुशवाहा गांव के ही पूर्व जिला बदर अपराधी संतोष वैद्य के यहां मिनी गुंडा एक्ट का समन तामील कराने गए थे, तभी संतोष ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर सिपाहियों पर प्राणघातक हमलाकर लहूलुहान कर दिया और एक सिपाही की सरकारी रायफल लूट ले गए थे। इस मामले की रिपोर्ट सिपाही निरंजन कुशवाहा ने थाना कैलिया में दर्ज कराई थी। एसपी नवनीत कुमार राणा, एएसपी अनिल कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी व रायफल बरामदगी के निर्देश दिए थे। थानाध्यक्ष कैलिया नवीनचंद्र कटियार ने बताया कि मध्य प्रदेश के सेवढ़ा, दतिया, ग्वालियर आदि जगहों पर दबिश दे रहे हैं। शीघ्र ही आरोपियों को दबोच कर रायफल बरामद कर ली जाएगी।