उरई (जालौन)। राजेंद्र नगर स्थित शंभू महाराज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बुधवार को परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि अरविंद त्रिपाठी व प्रबंधक लक्ष्मीकांत दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद में रिजल्ट बांटे गए जिसमें कक्षा शिशु में हंषिका प्रथम, अस्मित द्वितीय व प्रशांत रायक्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक में सृष्टि गुप्ता, कन्हैया व भूपेंद्र वर्मा, कक्षा दो में शिवम राजपूत, सानिया व सत्येंद्र, कक्षा तीन में ईशा, खुशी व ओमजी, कक्षा चार में रचित, पवन व प्रद्युम्न, कक्षा पांच में मनीष यादव, रियासेन व अनिकेत, कक्षा छह में आकांक्षा, सागर गुप्ता व वैभव शर्मा, कक्षा सात में टोनी सिंह, प्रखर पांडेय व लवकुश सिंह, कक्षा आठ में नमन पचौरी, अंकित कुमार व ऋषिराज, कक्षा नौ में शिवम यादव, उत्कर्ष व अनमोल, कक्षा ग्यारह में लड़को में अनुज गुप्ता, ओमजी तिवारी व अनुज तथा लड़कियों में लवली गोस्वामी, आकांक्षा गुप्ता व शिप्रा सिंह सेंगर ने कमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रधानाचार्य राजेश गोस्वामी व राकेश कुमार गुप्ता ने अंकपत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि व प्रबंधक ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने बच्चों को इनाम दिए। इस अवसर पर श्रीमती सुधा दीक्षित, प्रशांत द्विवेदी, दीपक, दिनेश, कुंवरपाल, गोपाल, नरेश, राकेश, सुनील, वीरेंद्र, कमलेश, दिनेश, पदमा, नेहा, सोनम, सावित्री, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।