{"_id":"77346","slug":"Jalaun-77346-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"भ्रष्टाचार के खिलाफ साइकिल यात्रा निकाली ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भ्रष्टाचार के खिलाफ साइकिल यात्रा निकाली
Jalaun
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
उरई (जालौन)। विदेशों में जमा काला धन देश में वापस लाने, जन लोकपाल बिल व भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार को जालौन से उरई तक साइकिल यात्रा निकाली गई।
यात्रा को वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लल्लूराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाई। इस भारत स्वाभिमान यात्रा का नेतृत्व कुलदीप बुधौलिया ने किया। इसमें अबीस दोहलिया, रघुवीर नगाइच, कैलाश पाला, ओमजी गुर्जर, विनोद त्रिपाठी, मनीष पिपरैया, आसू समाधिया, पवन द्विवेदी, महेश पांचाल, देशराज, सुनील गुप्ता, अमित यादव, शीतल तिवारी, आदि शामिल हुए। इन लोगों ने यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले गांव भिटारा अकोढ़ी, कुकरगांव, मगराया, बोहदपुरा में लोगों को कालेधन व जन लोकपाल बिल के बारे में बताया और 3 जून को अंादोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली चलने का आह्वान किया।
इन लोगों ने इस लड़ाई में रामदेव व अन्ना हजारे का साथ देने का संकल्प लिया। उरई आने पर जिलाध्यक्ष महेंद्र विक्रम के साथ डा.रामप्रकाश पाल, रामप्रकाश गुप्ता, उमाशंकर यादव, शिवराम तिवारी, डा.ममता स्वर्णकार, संगीता सिंह, रेखा वर्मा, डा.वंदना गुप्ता, सुनीता अग्रवाल आदि ने जूस पिलाकर तथा पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया।
उरई (जालौन)। विदेशों में जमा काला धन देश में वापस लाने, जन लोकपाल बिल व भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार को जालौन से उरई तक साइकिल यात्रा निकाली गई।
यात्रा को वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लल्लूराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाई। इस भारत स्वाभिमान यात्रा का नेतृत्व कुलदीप बुधौलिया ने किया। इसमें अबीस दोहलिया, रघुवीर नगाइच, कैलाश पाला, ओमजी गुर्जर, विनोद त्रिपाठी, मनीष पिपरैया, आसू समाधिया, पवन द्विवेदी, महेश पांचाल, देशराज, सुनील गुप्ता, अमित यादव, शीतल तिवारी, आदि शामिल हुए। इन लोगों ने यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले गांव भिटारा अकोढ़ी, कुकरगांव, मगराया, बोहदपुरा में लोगों को कालेधन व जन लोकपाल बिल के बारे में बताया और 3 जून को अंादोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली चलने का आह्वान किया।
इन लोगों ने इस लड़ाई में रामदेव व अन्ना हजारे का साथ देने का संकल्प लिया। उरई आने पर जिलाध्यक्ष महेंद्र विक्रम के साथ डा.रामप्रकाश पाल, रामप्रकाश गुप्ता, उमाशंकर यादव, शिवराम तिवारी, डा.ममता स्वर्णकार, संगीता सिंह, रेखा वर्मा, डा.वंदना गुप्ता, सुनीता अग्रवाल आदि ने जूस पिलाकर तथा पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया।