उरई (जालौन)। स्वास्थ्य महकमे में कर्मचारियों के नए वेतनमान के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा वेतन न दिए जाने पर मातृ एवं शिशु कल्याण कर्मचारी संघ व बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में कहा गया कि यदि कर्मचारियों के दिसंबर 2011 के स्वीकृत नए वेतनमान का भुगतान 24 मई तक न हुआ तो जिले भर के कर्मचारी सीएमओ कार्यालय पर 25 मई से धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।
मातृ एवं शिशु कल्याण कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य महकमे के फील्ड कर्मचारियों का नए वेतन मान का निर्धारण शासन स्तर से दिसंबर 2011 में हो चुका है। इसकी राजाज्ञा भी जारी हो चुकी है। प्रदेश के सभी जिलों में में बढ़ा हुआ वेतन मान मिलने भी लगा है लेकिन यहां सीएमओ की मनमानी के चलते बढ़ा वेतन नहीं मिल रहा है। बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि बढ़ा वेतन न मिलने से हर माह तीन से चार हजार रुपए महीने का नुकसान हो रहा है। बैठक में जय नारायण सेन, रामरतन, बृजेंद्री राजपूत, दुष्यंत कुमार, मान सिंह राजपूत, हरिगोविंद, उर्मिला, उमा देवी, बलराम राठौर आदि मौजूद रहे।