कोंच (जालौन)। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मौखरी ने बुधवार को यहां कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि पार्टी में सिर्फ उन्हीं लोगों को सम्मान दिया जाएगा जो बसपा सरकार के समय सपा के लिये संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवसरवादियों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।
युवजन सभा के नेता महेन्द्र चंदेरिया के जयप्रकाश नगर स्थित आवास पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पालिका चुनाव नजदीक हैं, पार्टी हाईकमान का जो भी निर्देश होगा, कार्यकर्ताओं को उसी हिसाब से कार्य करना है किंतु अपनी चुनावी तैयारियां पूरी रखनी हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार जनहित के कार्य कर रही है लेकिन बसपा सरकार में काबिज रहे अधिकारी अभी भी सपा कार्यकर्ताओं का शोषण और असम्मान कर रहे हैं, उन्हें सुधर जाना चाहिये।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की कि वे ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पार्टी या सरकार को कोई धक्का लगे। जनता की समस्याओं के प्रति जागरूक रह कर उनका निदान करायें। सपा नेता सरनाम सिंह यादव ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप काम नहीं करने बाले अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी। सभा के जिला सचिव नासिर बोस की अध्यक्षता में हुई बैठक में अजीज मुखिया, मौसम कुरैशी, जावेद बेग, गोबिंद कश्यप, हिमांशु ठाकुर, फरहतउल्ला, महेन्द्र चंदेरिया, रवि चौरसिया, लालसिंह यादव, शकील अंसारी, पवन सर्राफ, रवि गोयल, अजय यादव, सुनील दुवे, हिमांशु अग्रवाल, अंकित चंदेरिया, अनुराग सेठ आदि मौजूद रहे।