उरई (जालौन)। पुलिस ने बुधवार की अपराह्न तकरीबन दो बजे पिकप में लादकर कालाबाजारी के लिए कालपी ले जाया जा रहा 20 बोरा चावल पकड़ लिया। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूर्ति विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है। फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी पिकप की जांच की तो चावल की बोेरियों पर सरकारी मुहर लगी थी। पुलिस ने पिकप कोतवाली में खड़ी करा ली। चावल के साथ इंदिरा नगर निवासी बृजकिशोर को पकड़ा गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।