उरई (जालौन)। भीषण गर्मी व लू के चलते डायरिया व बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला चिकित्सालय व शहर के प्राइवेट चिकित्सकों के यहां सुबह से शाम तक पेट दर्द, डायरिया व बुखार से पीड़ित मरीजों का तांता लगा रहता है। बुधवार को जिला चिकित्सालय में डायरिया व बुखार से पीड़ित 150 मरीज पहुंचे। इनमें 25 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भर्ती कर लिया गया।
पिछले एक माह से चल रहा पेट दर्द, उल्टी-दस्त, डायरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला चिकित्सालय की ओपीडी, इमरजेंसी में मरीजों का तांता लगा रहता है। डायरिया व बुखार की चपेट में अधिकतर छोटे बच्चे व महिलाएं आ रहे हैं।
जिला चिकित्सालय के सीएमएस का कहना है कि प्रदूषित पेय पदार्थों का सेवन तथा धूप में निकलने के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। आज जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वालों में रामनगर निवासी कुलदीप (20), आरती (18), आदिक (2), जालिम (30), हिमांशु (दस माह), रवीना (20), पार्वती (35), राजेंद्र नगर निवासी पूजा (2), डोली (2), सूरज मुखी (45), सुभि (सात माह), बघौरा निवासी रामदास (40), कंमो (2), ईटों निवासी रामकुमार (45), औरैया निवासी कार्तिक (2), लाहियापुरवा निवासी (4), ज्ञान सिंह, लकी, अमन, हरि आदि हैं।