मुहम्मदाबाद/उरई (जालौन)। डकोर थाना और कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात मुठभेड़ में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार एक चोरी की बोलेरो और तीन बाइक बरामद की है। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर भी किए। एक चोर मौके से फरार हो गया।
शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर चोरी के वाहन बेचने की फिराक में अजनारी रोड में गुजरेंगे। दारोगा केशभारती हमराही विशाल कुमार, डकोर थानाध्यक्ष रामसहाय यादव आदि के साथ बदमाशों के आने का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर में ही एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने तमंचे से पुलिस दल पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी कई राउंड जवाबी फायर कर घेराबंदी चोर प्रदीप उर्फ घासू, प्रमोद उर्फ नेता राजपूत निवासी बंधौली डकोर को एक-एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस व खोखा के साथ गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर तीन बाइक और एक बोलेरो भी बरामद कर ली। शैलेंद्र उर्फ नीलू राजपूत निवासी डकोर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसपी नवनीत कुमार राणा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।