कालपी (जालौन)। बिजली विभाग के अधिकारियों ने सोमवार की रात छापा मारकर कागज फैक्ट्री में बिजली चोरी पकड़ी। इंजीनियर ने उद्यमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उपखंड अधिकारी आरके सचान ने बताया कि कसबा कालपी के मुहल्ला आलमपुर स्थित देवेंद्र नाथ गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता की कागज फैक्ट्री में 65 हार्सपावर के विद्युत भार का कनेक्शन है। सूत्रों से पता चला था कि उक्त कागज फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर से मोटी केबिल से कटिया डालकर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। एसडीओ की अगुवाई में अवर अभियंता अनिल कुमार ने पुलिस बल के साथ सोमवार की रात 12 बजे कागज फैक्ट्री में छापा मारा तो विद्युत चोरी की असलियत उजागर हो गई। छापे की सूचना पर फैैक्ट्री मालिक और कर्मचारी रफूचक्कर हो गए। विभागीय इंजीनियर ने केबिल आदि जब्त करके कालपी कोतवाली में देवेेंद्र नाथ गुप्ता के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा कराया है।
कालपी (जालौन)। बिजली विभाग के अधिकारियों ने सोमवार की रात छापा मारकर कागज फैक्ट्री में बिजली चोरी पकड़ी। इंजीनियर ने उद्यमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उपखंड अधिकारी आरके सचान ने बताया कि कसबा कालपी के मुहल्ला आलमपुर स्थित देवेंद्र नाथ गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता की कागज फैक्ट्री में 65 हार्सपावर के विद्युत भार का कनेक्शन है। सूत्रों से पता चला था कि उक्त कागज फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर से मोटी केबिल से कटिया डालकर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। एसडीओ की अगुवाई में अवर अभियंता अनिल कुमार ने पुलिस बल के साथ सोमवार की रात 12 बजे कागज फैक्ट्री में छापा मारा तो विद्युत चोरी की असलियत उजागर हो गई। छापे की सूचना पर फैैक्ट्री मालिक और कर्मचारी रफूचक्कर हो गए। विभागीय इंजीनियर ने केबिल आदि जब्त करके कालपी कोतवाली में देवेेंद्र नाथ गुप्ता के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा कराया है।