उरई (जालौन)। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर मंगलवार को यूनिवर्सल पीस फेडरेशन ने इटौरा गांव में रैली निकाल कर लोगों को पारिवारिक उत्तरदायित्वों के बारे में बताया।
कहा, देश में कार्य की अधिकता के कारण परिवार असंतुलित हो रहा है। कार्य के दौरान श्रमिकों में असुरक्षा की स्थिति है। मजदूरों में महिला और पुरुष का भेद न करते हुए उनके कार्य की अवधि निश्चित की जाए। महिलाओं से इस प्रकार से श्रम कराया जाए कि उनका श्रम समय बच्चों के स्कूल जाने आने के समय में बाधा उत्पन्न न करें। विशेषकर असंगठित ग्रामीण कामगारों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा का प्रबंध सरकार द्वारा किया जाए। जिससे उनकी पारिवारिक जिम्मेदारियों का पालन ठीक से हो सके।
कार्यक्रम में यूनिवर्सल पीस फेडरेशन के संयोजक डा. प्रवीण सिंह जादौन और सदस्य अमित कुमार द्विवेदी, राहुल समाधिया, जितेंद्र कुमार पांडेय, राममोहन चतुर्वेदी, लक्ष्मी प्रसाद, श्यामकरण प्रजापति, आनंद गुप्ता, राम कुमार, योगेंद्र अहिरवार, जितेंद्र कुमार, जीशान अली, सुधार आदि रहे।