उरई (जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र के डाबर ऊंचा गांव में समन तामील करने गए दो सिपाहियों को अधमरा करके एक की रायफल लूटने के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। लूटी गई रायफल भी बरामद नहीं हो सकी है। पूरे गांव में पुलिस तैनात है। थानाध्यक्ष नवीन चंद्र कटियार ने बताया कि हमलावरों की तलाश कर रहे हैं।
मालूम हो कि कैलिया थाने में तैनात सिपाही सत्यपाल सिंह तथा निरंजन कुशवाहा बीती 13 मई की रात इस गांव में संतोष वैद के यहां मिनी गुंडा एक्ट का समन तामील कराने गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर संतोष व सिपाहियों में बहस हो गई। इस पर संतोष ने अपने साथी विमलेश, मनोज कौरव, मनोज आदि के साथ सिपाहियों पर लाठी कुल्हाड़ी से हमलाकर लहूलुहान कर दिया तथा सिपाही निरंजन कुशवाहा की सरकारी रायफल व मैगजीन लूट ली।
घटना के बाद एसपी नवनीत कुमार राणा, एएसपी अनिलकुमार राय आदि मौके पर पहुंचे और हमलावर लुटेरों को जल्द दबोचने के निर्देश दिए थे, दो दिन बाद भी पुलिस न तो रायफल बरामद कर सकी है न ही हमलावरों का कोई सुराग लगा सकी है।