{"_id":"77145","slug":"Jalaun-77145-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"संक्रामक रोगों का कहर, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संक्रामक रोगों का कहर, एक की मौत
Jalaun
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
उरई (जालौन)। गर्मी बढ़ने के साथ जिले में संक्रामक रोग कहर बरपा रहे हैं। मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान डायरिया पीड़ित अधेड़ की मौत हो गई। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीज लगातार बढ़ रहे है, इसमें डायरिया और बुखार से पीड़ित ज्यादा हैं। इमरजेंसी में 24 घंटे के दौरान डायरिया व बुखार से पीड़ित 30 नए मरीज आए।
जिला चिकित्सालय में सुबह से शाम तक डायरिया पीड़ित मरीजों का तांता लगा हुआ है। अस्पताल की इमरजेंसी में 30 मरीज गंभीर हालत में भर्ती कराए गए। इसमें से ग्राम जगम्मनपुर निवासी हरीराम (55) की मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। हरीराम के परिजनों का कहना है कि शनिवार को हरीराम को उल्टी और दस्त शुरू हुए थे। पहले तो स्थानीय चिकित्सक से उपचार कराया। हालत ज्यादा खराब होने पर रविवार शाम जिला चिकित्सालय में उन्हें भर्ती कराया था। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. खेमचंद्र का कहना है कि हरीराम को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। काफी प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
जिला अस्पताल में 24 घंटे के भीतर राहिया निवासी अंश (1), रामजानकी (30), ग्राम दशहरी निवासी अंशू (9 माह), ग्राम कैथी निवासी रागनी ( 6 माह), ग्राम बंगरा निवासी ध्रुव व (2), बोहदपुरा निवासी राजवीर (1), ग्राम मनुपुरा निवासी तनुसका (1), तिलकनगर निवासी खुशी (9 माह), श्रीमती राजकुमारी (40), इंद्रानगर निवासी गोलू (4), रामनगर निवासी सीमा (20), श्रीमती सरवती (35), विनीता (40), पाठकपुरा निवासी गीता (50), संदी निवासी वद्रीप्रसाद (70), लहारियापुरवा निवासी श्रीमती सुधा (37), राजेंद्रनगर निवासी नमी (70), ममता (39), सुरहती निवासी दीपक (25), राठरोड निवासी श्रीमती रीमा (20), रामपुरा निवासी लोहरी (70), पहलेनगर निवासी संतोषी (35), तुलसीनगर निवासी सलमा (32), चौरसी निवासी श्रीराम सोनी (31), परधानी निवासी संतू 2 माह, कदौरा निवासी गोविंद (1), मातापुरा निवासी राज (16) सहित 30 मरीज को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।
उरई (जालौन)। गर्मी बढ़ने के साथ जिले में संक्रामक रोग कहर बरपा रहे हैं। मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान डायरिया पीड़ित अधेड़ की मौत हो गई। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीज लगातार बढ़ रहे है, इसमें डायरिया और बुखार से पीड़ित ज्यादा हैं। इमरजेंसी में 24 घंटे के दौरान डायरिया व बुखार से पीड़ित 30 नए मरीज आए।
जिला चिकित्सालय में सुबह से शाम तक डायरिया पीड़ित मरीजों का तांता लगा हुआ है। अस्पताल की इमरजेंसी में 30 मरीज गंभीर हालत में भर्ती कराए गए। इसमें से ग्राम जगम्मनपुर निवासी हरीराम (55) की मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। हरीराम के परिजनों का कहना है कि शनिवार को हरीराम को उल्टी और दस्त शुरू हुए थे। पहले तो स्थानीय चिकित्सक से उपचार कराया। हालत ज्यादा खराब होने पर रविवार शाम जिला चिकित्सालय में उन्हें भर्ती कराया था। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. खेमचंद्र का कहना है कि हरीराम को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। काफी प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
जिला अस्पताल में 24 घंटे के भीतर राहिया निवासी अंश (1), रामजानकी (30), ग्राम दशहरी निवासी अंशू (9 माह), ग्राम कैथी निवासी रागनी ( 6 माह), ग्राम बंगरा निवासी ध्रुव व (2), बोहदपुरा निवासी राजवीर (1), ग्राम मनुपुरा निवासी तनुसका (1), तिलकनगर निवासी खुशी (9 माह), श्रीमती राजकुमारी (40), इंद्रानगर निवासी गोलू (4), रामनगर निवासी सीमा (20), श्रीमती सरवती (35), विनीता (40), पाठकपुरा निवासी गीता (50), संदी निवासी वद्रीप्रसाद (70), लहारियापुरवा निवासी श्रीमती सुधा (37), राजेंद्रनगर निवासी नमी (70), ममता (39), सुरहती निवासी दीपक (25), राठरोड निवासी श्रीमती रीमा (20), रामपुरा निवासी लोहरी (70), पहलेनगर निवासी संतोषी (35), तुलसीनगर निवासी सलमा (32), चौरसी निवासी श्रीराम सोनी (31), परधानी निवासी संतू 2 माह, कदौरा निवासी गोविंद (1), मातापुरा निवासी राज (16) सहित 30 मरीज को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।